YouTuber Kaise Bane In Hindi दोस्तों आज के समय में हर कोई यूट्यूब से पैसे कमाना चाहता है लेकिन आपके मन में यह सवाल आ रहा है कि 2024 में एक सक्सेसफुल Youtuber Keise bane तो आज के इस पोस्ट मैं आपको इसी सवाल का जवाब दूंगा क्योंकि मैं खुद यूट्यूब से महीने के 1 से 2 लाख रुपया बहुत ही आसानी से कमा रहा हू अगर आपको भी यूट्यूब पर सफलता पानी है तो चलिए सीखते हैं सक्सेसफुल यूट्यूब बनने के कुछ आसन और सिगरेट तरीके ।
1. YouTuber Kaise Bane In Hindi
अगर आपको एक सक्सेसफुल यूट्यूब बनना है और यूट्यूब में सफलता पानी है तो एक सही विषय ( category ) का चुनाव करें यूट्यूब पर चैनल बनाते समय आपको इस बातों का ध्यान रखना है कि आप यूट्यूब पर वीडियो बनाने के लिए जिस टॉपिक को चुनेंगे उस टॉपिक पर आपका बहुत ही अच्छा इंटरेस्ट होना चाहिए अगर आप ऐसे ही किसी अन्य विषय पर अपना चैनल बना लेते हो जिस पर आपका कोई इंटरेस्ट ना हो तो आप उस कैटेगरी में अच्छे से वीडियो अपने दर्शकों को प्रोवाइड ही नहीं कर सकोगे और आपका मन भी नहीं लगेगा आप बस तीन से चार दिनों तक वीडियो बनाओगे फिर आपका मन नहीं लगने लगेगा जिस कारण आप एक सक्सेसफुल YouTuber बनने में असमर्थ हो जाओगे इसलिए आपको सबसे पहले एक अच्छे विषय ( YouTube category ) की चुनाव करें
2. YouTube पर कितने कैटिगरीज ( Category ) है
- Entertainment – मनोरंजन
- Music – संगीत
- Gaming – गेमिंग
- Sports – खेल
- Education – शिक्षा
- How-to & Style – कैसे करें और स्टाइल
- Science & Technology – विज्ञान और प्रौद्योगिकी
- News & Politics – समाचार और राजनीति
- Comedy – हास्य
- Film & Animation – फिल्म और एनिमेशन
- Pets & Animals – पालतू और जानवर
- Travel & Events – यात्रा और घटनाएँ
आपको इनमें से एक अच्छे विषय का चुनाव करना होगा जिस पर आपका पूरा इंटरेस्ट हो और आप अच्छे से अच्छे वीडियो उस विषय पर अपने दर्शकों को दिखा सकें |
3. आप YouTuber क्यों बनना चाहते हो
यह तय करें कि आप यूट्यूबर क्यों बनना चाहते हो क्योंकि यूट्यूब एक लंबे समय का यात्रा है बहुत से लोग यूट्यूब पर सिर्फ पैसे कमाने के लिए आते हैं और कुछ दिन यूट्यूब पर वीडियो बनाते हैं और उनके दिमाग में बस यह चल रहा होता है कि जल्द से जल्द पैसे आ जाए जिस कारण वह असफल हो जाते हैं,
क्योंकि जब आप इसे दूसरे के अर्निंग को देखकर सिर्फ मोटिवेट होकर इसे चालू करते हो तब आपके दिमाग में बस पैसे चल रहे होते हैं तब आप इसे लंबे समय तक लेकर नहीं जा पाते हो और आपका धैर्य टूट जाता है जिस कारण 99% परसेंट लोग असफल हो जाते हैं और जब आप इसे पहले इंटरेस्ट को देखकर अपना स्किल दूसरों तक पहुंचाने के लिए शुरू करते हो तब आप लंबे समय तक अच्छे से कम कर पाते हो और जब आप अच्छे से लंबे समय तक इन चीजों को सीखते सीखते चलाते हो तब आप को एक सक्सेसफुल यूट्यूबर बनने से कोई नहीं रोक सकता |
4. अपने दर्शकों ( audience ) का चयन करें
सबसे पहले आपको अपने ऑडियंस का चयन करना होगा आपको यह देखना होगा कि आप किस प्रकार के ऑडियंस को ध्यान में रखकर वीडियो बना रहे हो क्या आप बड़े या बच्चों या सिर्फ महिलाओं को ध्यान में रखकर वीडियो बना रहे हो क्योंकि यदि आप कोई ऐसा टॉपिक का चयन कर लेते हो जिसे लोग देखना ही पसंद नहीं करते तो आप यूट्यूब में सफलता प्राप्त नहीं कर सकते | सबसे पहले अपने दर्शकों को पहचानने फिर वीडियो उसी के प्रकार बनायें
यह सब बातें ध्यान रखना एक सक्सेसफुल
यूट्यूब बनने के लिए जरूरी है –
- आपके दर्शक क्या देखना पसंद करती है |
- आप किस उम्र के दशकों के लिए वीडियो बना रहे हैं |
- आपके दर्शन आप से क्या उम्मीद करते हैं |
- आपके दर्शन क्या नहीं देखना पसंद करते हैं |
- आपके दर्शन किस समय ज्यादा एक्टिव रहते हैं |
5. ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनायें
ऐसे टॉपिक पर काम करें जो वर्तमान में काफी जोरों शोरों से चल रही हो और हर कोई लोग उस टॉपिक पर वीडियो देखना पसंद करते हो आप देखते होंगे की जो टॉपिक काफी ट्रेडिंग होता है यूट्यूब उसे काफी ज्यादा मात्रा में लोगों को रिकमेंड करता है और कुछ मिनट में ही लोगों के वीडियो में भर भर के View की बारिश हो जाती है तो आप अपने चैनल पर जिस टॉपिक पर वीडियो बना रहे हो कोशिश करें कि शुरुआती समय में आप कुछ कुछ ट्रेंडिंग टॉपिक पर भी काम करो क्योंकि ट्रेंडिंग टॉपिक आपको रातों-रात वायरल कर सकती है जिससे आपके चैनल को बहुत ज्यादा मात्रा में लोग सब्सक्राइब करेंगे और एक बार जब आपके चैनल में अच्छे खासे सब्सक्राइब बन जाए तब आपकी हर वीडियो में व्यूवर्स की कमी नहीं होगी और आप यूट्यूब से एक अच्छा खासा रकम कमा सकते हो |
6. एक निश्चित समय पर Video अपलोड करें
अगर आप अपने यूट्यूब के वीडियो कभी भी किसी भी समय अपलोड कर देते हो जिस कारण आप यूट्यूब पर जल्दी सफलता नहीं पा सकोगे क्योंकि अगर यूट्यूब पर आपके ऑडियंस ही नहीं आएंगे तो फिर आपका वीडियो कौन देखेगा आप एक निश्चित समय अपने चैनल के about क्षेत्र में दर्ज कर दीजिए जिसको देखकर आपके दर्शकों को पता चल जाएगा कि आपकी समय पर अपना वीडियो अपलोड करते हो जिस कारण आपके दर्शन इस समय पर एक्टिव होकर आपका वीडियो फुल वॉच करेंगे |
जैसे – आप Saurabh Joshi Vlogs को जानते होंगे वह यूट्यूब से करोड़ों कमाते हैं लेकिन उनका वीडियो अपलोड करने का समय सुबह का 8:AM का ही रहता है वह कभी भी अपना वीडियो दोपहर या शाम को अपलोड नहीं करते क्योंकि उन्हें पता है कि मेरे ऑडियंस इतने समय ज्यादा मात्रा में एक्टिव रहते हैं जिस कारण उनके वीडियो में करोड़ों में Views आती है |
7. एक अच्छा Thumbnail बनाए
यूट्यूब पर सफलता पाने का सबसे बड़ा मुख्य कारण आपका थंबनेल भी हो सकता है क्योंकि लोग सबसे पहले आपका थंबनेल ही देखकर आपके वीडियो को क्लिक करते हैं और कभी-कभी आप अच्छे थंबनेल नहीं बना पाते हो जिस कारण आपके लिए उस वीडियो पर ज्यादा लोग क्लिक ही नहीं करते वीडियो को तो आपने काफी अच्छे से बनाया है लेकिन लोग सिर्फ ऊपर के खराब थंबनेल को देखकर आपके दर्शन चले जाते हैं जिस कारण आपका वीडियो
यूट्यूब और ज्यादा लोगों को रिकमेंड नहीं करता इसलिए आपको एक अच्छा और अट्रैक्टिव थंबनेल बनाना होगा |
8. Consistency के साथ काम करें
Consistency का मतलब होता है कि आप रोज-रोज उस काम को करें यूट्यूब पर सफल न होने का एक मुख्य कारण कंसिस्टेंट का ना होना भी है बहुत से लोग कंसिस्टेंट वीडियो ना अपलोड करते हैं जिस कारण उनका वीडियो वायरल भी नहीं हो पाते हैं अगर आप रोज-रोज वीडियो अपलोड करो तो यूट्यूब पर सफलता आपको जल्द ही मिल सकती है आप जितना ज्यादा मात्रा में वीडियो अपलोड करोगे सफलता जल्दी मिलने का चांस उतना ही बढ़ जाता है इससे आपके दर्शन भी ज्यादा मात्रा में बढ़ते हैं और आपका चैनल जल्द से जल्द Grow होती है इसलिए Consistency को बनाए रखें |
9. Video Quality पर ध्यान दें
आपको यूट्यूब पर वीडियो बनाते समय इस बात का जरूर ध्यान रखना चाहिए कि आपका वीडियो Quality अच्छी हो मुझे पता है कि शुरुआती दिनों में आपके पास अच्छे साधन नहीं होंगे फिर भी आपसे जितना हो सके अपने वीडियो Quality को अच्छे से अच्छे बनाने की कोशिश करें क्योंकि आपके वीडियो में अगर Quality ही नहीं रहेगा तो लोग आपके वीडियो को लोग एक बार तो देख लेंगे लेकिन दोबारा आपके वीडियो को कोई देखना पसंद नहीं करेगा जो कि आपके असफलता का कारण बनेगा इसलिए कंटेंट के साथ-साथ Quality पर भी ध्यान दें |
10. शुरुआती दिनों में Shorts और Long वीडियो दोनों बनायें
आज के समय में लोग शॉर्ट्स वीडियो बनाकर बहुत ही जल्दी यूट्यूब से सफलता पा लेते हैं क्योंकि
YouTube आज के समय में शॉर्ट्स को काफी ज्यादा प्रमोट कर रहा है और लोगों को शॉर्ट्स वीडियो देखना काफी ज्यादा पसंद होता है लोग सिर्फ दिनभर शॉर्ट फील्ड में स्क्रॉल करते रहते हैं जिस कारण आपका शॉर्ट्स वीडियो लॉन्ग वीडियो की तुलना बहुत ही जल्दी वायरल होता है आप shorts और long दोनों पर काम कर सकते हो लेकिन जल्दी और आसान रिजल्ट आपको शॉर्ट वीडियो पर ही देखने को मिलेगा क्योंकि शॉर्ट्स वीडियो में अगर आप अच्छे से काम कर लेते हो तो मिलियन में view बहुत ही जल्दी आएंगे |
Short Videos बनाने के फायदे –
• इससे चैनल को तेजी से Grow मिलती है
• ये आपको तेजी से सब्सक्राइबर बढ़ा कर देता है
• जिससे आपके चैनल में अधिक दर्शन इकट्ठा होते हैं
• ऐसे शार्ट वीडियो बनाना लॉन्ग वीडियो की तुलना आसान होता है
11. YouTube पर जल्दी से जल्दी पैसे कमाने के लिए क्या करें
बहुत से लोग सोचते हैं कि यूट्यूब से बस जल्दी से जल्दी थोड़े पैसे कमा लूं जिससे मुझे आगे इस पर काम करने के लिए और भी मोटिवेशन मिलेगा अगर आप भी ऐसा सोचते हो तो आपको शुरु आती दिनों में जब आपकी हर वीडियो में 100 या 200 सौ Views आने लगे तो आप कुछ टेलीग्राम चैनलों से जुड़कर छोटे-मोटे Sponsor पा सकते हो जिससे आपकी थोड़ी बहुत अर्निंग हो जाएगी और आप आगे काम करने के लिए हमेशा मोटिवेट रहोगे क्योंकि लोगों को शुरुआती दिनों में पैसों की काफी ज्यादा जरूरत होती है |
यह सिर्फ आपको एक YouTuber Kaise Bane In Hindi मोटिवेशन के लिए हैं –
• Youtube पर कितने व्यू पर लोग कितना पैसा कमाते हैं
कितने Views पर | कितनी कमाई |
---|
2 हजार Views | ₹85 |
10 हजार Views | ₹390 |
1 लाख Views | ₹4382 |
10लाख Views | ₹42,350 |
1करोड़ Views | ₹4.21 लाख |
10करोड़ Views | ₹42.33 लाख |
100 करोड़ Views | ₹4.23 करोड़ |
यह भी पढ़े – इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए 5 आसान तरीके
FAQs –
Q. यूट्यूबर बनना कितना मुश्किल है?
आज के समय में एक सक्सेसफुल यूट्यूब बनना काफी आसान हो गया है लेकिन इसके लिए आपको कड़ी मेहनत और अपने ऊपर भरोसा रखना होगा |
Q. YouTube मोनेटाइजेशन लिए अप्लाई?
अगर आप अपने यूट्यूब चैनल से पैसे कमाना चाहते हो तो इसके लिए आपको यूट्यूब चैनल की क्राइटेरिया कंप्लीट करनी होगी इसके बाद आपका चैनल मोनेटाइज होगा जिसके लिए आपको 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे वॉच टाइम पूरी करनी होगी इसके बाद आप यूट्यूब से कमाई करने के लिए तैयार हो जाते हैं |
Q. यूट्यूब चैनल बनाने में कितना खर्च आता है?
वर्तमान समय में एक यूट्यूब चैनल बनाने में कोई खर्च नहीं आता है परंतु अगर आप अपनी वीडियो में इस्तेमाल किसी आवश्यक संसाधनों के लिए थोड़ी बहुत पैसे खर्च कर सकते हैं |
Q. 500 सब्सक्राइब होने पर क्या मिलता है?
500 सब्सक्राइबर्स पूरे करने पर विज्ञापन के जरिए पैसे तो नहीं लेकिन पेड चैट, टिपिंग/सुपर थैंक्स, चैनल मेंबरशिप और शॉपिंग फीचर मिल जाएगा |
Q. यूट्यूब पर 1 दिन में कितने वीडियो अपलोड कर सकते हैं?
अपने यूट्यूब चैनल पर आप एक दिन में 15 वीडियो तक अपलोड कर सकते हैं उसके बाद अगले दिन फिर 15 वीडियो अपलोड करने का मौका मिलेगा |